Wednesday, March 4, 2009

केंद्रीय कर्मचारियों को अब मिलेगा 22 फीसदी महंगाई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों को अब मिलेगा 22 फीसदी महंगाई भत्ता

बीएस संवाददाता / नई दिल्ली 02 26, 2009






चुनाव से पहले केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देते हुए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने महंगाई भत्ते में 6 फीसदी का इजाफा किया है।

विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि अब महंगाई भत्ते की दर 22 फीसदी हो गई है।

यह नई दर जनवरी 2009 से लागू मानी जाएगी। प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार की इस घोषणा से सरकार पर 6020 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

इसके तहत मौजूदा कर्मचारियो के महंगाई भत्ता के मद में 41 करोड़ रुपये खर्च होगा और पेंशनधारियों के मद में 1961 करोड़ रुपये खर्च होगा।

No comments: