Wednesday, March 4, 2009

हर मिनट जा रही हैं पांच लोगों की नौकरियां

हर मिनट जा रही हैं पांच लोगों की नौकरियां
1 Mar 2009, 2303 hrs IST, पीटीआई

न्यू यॉर्क : मंदी में जॉब छूटने की तादाद कितनी तेजी से बढ़ रह रही है इसका अंदाजा इस बात से लगया जा सकता है कि हर एक मिनट में पूरी दुनिया में
5 लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है। एक अनुमान के मुताबिक, 2009 के पहले दो महीनों में तकरीबन 4 लाख लोगों को निकाल जा चुका है।

कुछ कंपनियों इसे सीधे-सीधे छंटनी और बर्खास्तगी बता रही हैं, तो कुछ इसे राइट साइजिंग और वॉलेंट्री सेपरेशन पैकेज का नाम दे रही हैं। ग्लोबल आर्थिक मंदी ने कंपनियों को खर्चं घटाने के लिए ऐसे उपाय पर मजबूर कर दिया है। अनुमान है कि 2008 में दुनिया भर की कंपनियों ने 1 करोड़ लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि इन कदमों से भी मंदी का असर कम होता नहीं दिखाई पड़ रहा है। साथ ही खर्च कम करने के लिए कंपनियां और उपाय करने में जुटी हैं।

हालांकि एंप्लॉयी के लिए राहत की बात यह है कि 2009 जनवरी में अब तक जितने लोगों की छंटनी की गई है, उनमें ज्यादातर लोगों को 1 दिन में ही निकाला गया। सिर्फ 26 जनवरी को 80,000 लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। फरवरी का महीना इस लिहाज से थोड़ा बेहतर रहा है।

फरवरी में माइनिंग कंपनी एंग्लो अमेरिकन ने अपने कर्मचारियों की तादाद में 18,000 की कमी करने का ऐलान किया, जबकि जापान के पैनासोनिक ने भी 15,000 लोगों को निकालने की बात कही। इसके अलावा जनरल मोटर्स ने 10,000 जॉब कट किए, जबकि नॉर्टेल में 3,200 लोगों की छंटनी की गई।

इस बीच खबर है कि मोबाइल फोन निर्माता कंपनी नोकिया भी अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में 1,000 एंप्लॉयीज की कमी करने जा रही है।



बिजनेस की खबरें English | ગુજરાતી में पढ़ें।

इस स्टोरी पर अपनी राय दें। राय देने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रिन्ट ईमेल Discuss शेयरबुकमार्क / शेयर करें

Hotklix this Google Bookmarks

Facebook Yahoo MyWeb

StumbleUpon Reddit
और >>
सेव कमेन्ट टेक्स्ट:



इन्हें भी पढ़ें

एग्जाम टाइम में आपके सितारे- 04.03.09 - 10.03.09
दूर रहकर पढ़ें होटल मैनेजमेंट
केंद्र सरकार की कंपनियों ने एक साल में 44 हजार को निकाला
सेलेक्टेड 18,000 कैंडिडेट्स की ज्वाइनिंग जुलाई में: इंफोसिस
टीसीएस: वेरिएबल पे पर रोक, वर्किंग आवर बढ़े
15 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर्स की घोषणा
H1-B वीजा लेने में भारतीय कंपनियां आगे
टीसीएस एंप्लॉयीज की नहीं बढ़ेगी सैलरी, जॉब कट भी संभव
आईआईएम-ए प्लेसमेंट के पहले दिन निवेश बैंक गायब
एफएमएस स्टूडेंट को 19 लाख का पैकेज

No comments: